Skip to content

Apne Blog Par Service Sale Karke Paise Kaise Kamaye – अपने ब्लॉग पर सर्विस सेल करके पैसे कैसे कमाए?

  • by

दोस्तो आज के आर्टिकल में आपके लिए बहुत ही मजेदार टॉपिक लेकर आया हूं दोस्तों आज से पहले मैंने आपको कई सारे ऐसे तरीकों के बारे में बताया है जिनका उपयोग करके आप इंटरनेट की मदद से पैसे कमा सकते हैं आज के इस आर्टिकल में आपको इंटरनेट से ही पैसे कमाने के एक तरीके के बारे में बताऊंगा लेकिन दोस्तों इस तरीके के लिए किसी भी थर्ड पार्टी सर्विस के हस्तक्षेप की जरूरत नहीं पड़ेगी जी हां दोस्तों बिल्कुल आज मैं आपको जो तरीका बताऊंगा कुछ तरीके में आपको किसी भी थर्ड पार्टी को शामिल नहीं करना है हम आप बिना उसकी मदद की ही पैसे कमा सकते हैं दोस्तों ज्यादा बिना समय बर्बाद किए आइए जानते हैं क्या है वह तरीका|

 

सर्विस सेल करके इंटरनेट से पैसे कमाए

दोस्तों अगर आप इंटरनेट से पैसे कमाने का एक नया तरीका ढूंढ रहे है तो आज आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है आज हम आपको एक ऐसे ही तरीके के बारे में बताएंगे इसमें आप बिना थर्ड पार्टी की मदद के पैसे कमा सकेंगे ।

 

अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर सर्विस सेल करने के लिए क्या करना चाहिए ?

दोस्तों Apne Blog के माध्यम से सर्विस सेल करके पैसे कमाना एक ऐसा तरीका है जिसमें आपको बस एक चीज की जरूरत होती है बस आपको अपने ब्लॉग में कुछ सर्विस को खरीदना है और आपके पास अच्छे विजिटर होना चाहिए ।

दोस्तों सर्विस सेल करने के लिए आपको एक ऐसे ब्लॉग की जरूरत होगी जिसमें पहले से ही काफी ज्यादा विजिटर हो अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर अच्छे विजिटर लाने के लिए आपको SEO का सहारा लेना होगा एक बार जब आप की वेबसाइट में अच्छे विजिटर आ जाएं फिर आप उसमें सर्विस सेल करके पैसे कमा सकते हैं ।

 

अपने ब्लॉग पर सर्विस को किस तरह सेल करें ?

  • दोस्तों सबसे पहले आपको यह सिलेक्ट करना होगा कि आपको किस तरह की सर्विस को सेल करना है एक बार यह सिलेक्ट करने के बाद कि आपको कौन सी सर्विस सेल करनी है इसके बाद आप इंन सर्विस को सेल करना शुरू कर सकते हैं ।
  • दोस्तों सर्विस सेल करने का सीधा मतलब यह होता है कि आपको सर्विस के लिए प्रमोशन करना है। दोस्तों मैं आपको एग्जांपल की मदद से समझाता हूं
  • अब मान लीजिये कि मेरे Blog की niche, Blogging है, और मैं जो service sell करना चाहता हूँ वो है, Blogger To WordPress Migration service.
  • अब मैंने इस service के लिए अपनी website या ब्लॉग पर एक अलग से page create कर लिया, जिसमे मैंने सारी details mention कर दी. इस page में आप service का cost, completion time, quality और benefits आदि mention कीजिये. इस page में आपको आपकी contact information देनी होगी, जिससे कि buyer आपको contact कर सके.
  • ऐसे में आप इस page में अपना email या फ़ोन mention कर सकते हैं, या फिर इस particular service में interested लोगों का data collect करने के लिए, एक contact फॉर्म create कर सकते हैं.।
  • अब हर कोई आपके इस page पर directly तो नहीं आएगा, अगर आप इस page का promotion नहीं करोगे. तो आपको अपनी service का promotion अपने blog पर अलग-अलग जगह करना होगा.
  • इस तरह के Services Page के promotion के लिए आप same affiliate marketing promotion वाले Tricks use कर सकते हैं:
  • कहने का अर्थ है कि आप वह सब चीज़ें अपनी services को promote करने के लिए कर सकते हैं, जोकि दूसरी companies आपके blog पर अपनी ads promote करने के लिए करती हैं.।

 

तो दोस्तों यह आपके लिए Blog में सर्विस सेल करने से संबंधित जानकारी थी उम्मीद है कि आपके सारे डाउट क्लियर हो गए होंगे ऐसी हि जानकारी पाने के लिए आप हमारे साथ बने रहें बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *