Skip to content

BHIM Application Kya Hai Our Eska Use Kaise kare

  • by

BHIM Application Kya Hai:- दोस्तों यह बात तो आप सभी जानते होंगे कि वर्तमान सरकार भारत को पूरी तरह कैशलेस इंडिया बनाने तथा डिजिटल इंडिया बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है भारत में ऐसे कई सारे e-wallet एप्लीकेशन लॉन्च किए हैं जिसकी मदद से हम कैशलेस ट्रांजैक्शन कर सकते हैं आज आपको कई सारे e-wallet एप्लीकेशन मिल जाएंगे जिनकी मदद से आपको घंटों बैंक में लाइन नहीं लगानी पड़ेगी और आपकी एक जगह से दूसरी जगह तक आसानी से पेमेंट दे सकते हैं या बिना किसी से मिले अपने पैसे ले सकते हैं इसी ई वॉलेट एप्लीकेशन की श्रंखला में एक एप्लीकेशन जिसका नाम BHIM एप्लीकेशन है आज हम आपको इस एप्लीकेशन से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे साथ ही यह भी बताएंगे कि इसको उपयोग कैसे करते हैं और इसका उपयोग करने के क्या-क्या फायदे हैं ।

 

BHIM Application Kya Hai , BHIM एप्लीकेशन क्या है ?

Bhim एप्लीकेशन को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 30 दिसंबर 2016 दिन शुक्रवार को लांच किया गया इस एप्लीकेशन का मुख्य उद्देश्य अपने स्मार्टफोन की मदद से कैशलेस इंडिया को बढ़ावा देना है इस एप्लीकेशन का प्रयोग करके हम सुरक्षित और तेज ट्रांजैक्शन कर सकते हैं दोस्तों इस एप्लीकेशन का नामकरण संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम पर हुआ । भीम एप्लीकेशन का पूरा नाम bharat interface for money है। यह मुख्य रूप से e-payment को बढ़ावा देने के लिए और भारत को एक कैशलेस इंडिया बनाने के लिए उपयोग किया जाता है ।

 

BHIM एप्लीकेशन कैसे इस्तेमाल करें ?

Bhim एप्लीकेशन इस्तेमाल करने में बहुत ज्यादा आसान तथा पूरी तरह से सुरक्षित है इसमें आप बिना किसी मुश्किल के आसानी से पेमेंट कर सकते हैं तथा इसमें आपको जो भी पेमेंट मिलती है उसको अपने बैंक में ट्रांसफर करना भी बहुत ज्यादा आसान होता है भीम एप्लीकेशन इस्तेमाल करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर इस्तेमाल करना पड़ता है दोस्तों अगर आप भी Bhim एप्लीकेशन की मदद से पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नीचे दिए जा रहे स्टेप को फॉलो करना होगा ।

  • सबसे पहले भीम एप्लीकेशन को खोलें ।
  • अब आपको मेनू में जाना है ।
  • मीनू में जाने के बाद में सेंड मनी का चुनाव करें ।
  • अब आपको जितना अमाउंट ट्रांजैक्शन करना है उतना अमाउंट डालें ।
  • अब आप सेंड पर क्लिक करें ।

दोस्तों इन आसान स्टेप को फॉलो करते ही आपका बैलेंस आसानी से ट्रांसफर हो जाएगा आपके मेन अकाउंट से पैसा कट जाएगा तथा जिसके अकाउंट में भेज रहे हैं उसके अकाउंट में क्रेडिट हो जायेगा।।

 

BHIM एप्लीकेशन किन बैंक में काम करता है ?

दोस्तों नीचे आपको जितने बैंक के नाम दिए जा रही हैं BHIM एप्लीकेशन सभी बैंक पर काम करता है

  1. विजया बैंक ।
  2. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ।
  3. यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ।
  4. सिडीकेट बैंक ।
  5. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ।
  6. भारतीय स्टेट बैंक ।
  7. आरबीएल बैंक ।
  8. साउथ इंडियन बैंक ।
  9. पंजाब नेशनल बैंक ।
  10. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ।
  11. कोटक महिंद्रा बैंक ।
  12. करूर वैश्य बैंक।
  13. कर्नाटक बैंक।
  14. इंडसइंड बैंक।
  15. इंडियन ओवरसीज बैंक ।
  16. आईडीएफसी बैंक ।
  17. आईडीबीआई बैंक ।
  18. इण्डियन ‌बैंक।
  19. icici बैंक।
  20. फेडरल बैंक ।
  21. एचडीएफसी बैंक ।
  22. देना बैंक।
  23. सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया।
  24. कैथोलिक सीरियन बैंक ।
  25. केनरा बैंक।
  26. बैंक ऑफ बडौदा।
  27. बैंक ऑफ महाराष्ट्र ।
  28. एक्सिस बैंक ।
  29. आंध्र बैंक।
  30. इलाहाबाद बैंक।

 

BHIM Application Kya Hai दोस्तों यह आपके लिए भीम एप्लीकेशन से जुड़ी पूरी जानकारी दी मैं उम्मीद करता हूं आपको जानकारी पसंद आई होगी ऐसी ही हो जानकारी पाने के लिए आप हमारे साथ बनी रहे धन्यवाद

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *