Skip to content

Blogger Ke Liye 5 Best Paypal Alternative

  • by

Blogger Ke Liye 5 Best Paypal Alternative :- दोस्त बहुत से लोग ऐसे हैं जो ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए paypal का यूज करते होंगे दोस्तों जैसा कि मैंने आपको पिछले आर्टिकल में बताया है कि जिस प्रकार हम अपने देश में एक दूसरे से पैसे लेने के लिए UPI जैसे एप्स का इस्तेमाल करते हैं बिल्कुल उसी प्रकार अगर हमें किसी दूसरे देश से पैसे मंगाने हो तो हम Paypal का इस्तेमाल करते हैं दोस्तों Paypal ऑनलाइन एक ऐसी सर्विस है जिसने इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन को बहुत आसान बना दिया है ।

दोस्तों आज हम आपके लिए पांच ऐसी PayPal एप्लीकेशन की लिस्ट लेकर आए हैं जो आपके लिए इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा आसान है ये एप्लीकेशन पूरी तरह वेरीफाइड तथव पूरी तरह से सुरक्षित है दोस्तों जानते हैं क्या है वह एप्लीकेशन ।

 

Blogger Ke Liye 5 Best Paypal Alternative

Instamojo

Blogger Ke Liye 5 Best Paypal Alternative दोस्तों जैसे अंतरराष्ट्रीय लेवल पर पेमेंट करने के लिए हम paypal जैसी सर्विसेस का प्रयोग करते हैं इंस्टामोजो भी बिल्कुल उसी तरह की सर्विस है जिसका प्रयोग हम नेशनल लेवल पर पेमेंट लेने के लिए करते हैं आज बड़ी-बड़ी कंपनियां बड़े-बड़े ब्लॉगर डिजिटलमार्केटर इंस्टामोजो का यूज़ करते हैं ।

अब आप सोच रहे होंगे इसमें कुछ अलग क्या है यह तो दूसरे एप्स के जैसा ही है लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह किसी दूसरे पेमेंट बहुत अलग है इसकी सबसे बड़ी खासियत यह भी है कि इसकी सहायता से हम अपना खुद का एक ई-कॉमर्स स्टोर भी खोल सकते हैं।

 

Remitly

दोस्तों यह भी एक बहुत ही पॉपुलर paypal सर्विस है
इसमें आप भारत तथा फिलीपींस के साथ आसानी से पैसों का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं दोस्तों इस एप्लीकेशन के सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह भारत और फिलीपींस के freelancers के लिए है दोस्तों इस एप्लीकेशन में कई नए नए तरह के ऑफर हमेशा चला करते हैं जो $1000 तक के ट्रांजैक्शन पर कोई चार्ज नहीं लेते हैं दोस्तों अगर हम डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का यूज करके पैसे भेजते हैं तो हमारे अकाउंट से $3 रुपए आटोमेटिक रेट पर कट हो जाते हैं ।

 

Skrill

Blogger Ke Liye 5 Best Paypal Alternative तो दोस्तों यह भी paypal usee के लिए एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है दोस्तों अगर आप इसे कुछ समय के लिए यूज करेंगे तो आपको ऐसा लगेगा कि यह बहुत ही अच्छा वर्क करता है दोस्तों इस एप्लीकेशन में आपको एक प्रिपेयर्ड मास्टर कार्ड भी मिलता है जो दुनिया भर में कई जगह चलता है दोस्तों इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध है ।

 

Checkout.com

दोस्तों यह वेबसाइट भी पेपल यूजर के लिए बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन है इसे पेपल का ही एक अल्टरनेटिव माना जाता है दोस्तों इस वेबसाइट की एक कमी है कि इसमें आपको ट्रांजैक्शन करने पर फीस बहुत ज्यादा पे करनी पड़ती है इसी वजह से कम लोग इसका इस्तेमाल करते हैं ।

 

Payoneer

यह ग्लोबल पेमेंट के लिए सबसे पुरानी सर्विस में से एक है दोस्तों इस सर्विस में आप पाकिस्तान और इंडिया जैसे कई कंट्री में ट्रांजैक्शन कर सकते हैं इसकी सबसे बढ़िया बात यह कि ट्रांजैक्शन फीस इसमें बहुत कम लगती है और आपके पैसों की बचत हो जाती है की एक और बड़ी खूबी है कि साइन अप इसमें बिल्कुल फ्री में आप कर सकते हैं और अगर आप इसमें $100 तक की ट्रांजैक्शन एक बार में कर ले तो आप $25 तक का बोनस प्राप्त कर सकते हैं ।

 

तो दोस्तों यह आपके लिए कुछ पेपल के शानदार अल्टरनेटिव एप्लीकेशन थे मैं उम्मीद करता हूं आप दी गई जानकारी से संतुष्ट होंगे अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं ऐसे ही और जानकारी के लिए आप हमारे साथ बने रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *