Skip to content

India Mae Sabse Jyada Salary Dene Wali Jobs – भारत मे सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली नौकरी

  • by

Sabse Jyada Salary :- दोस्तो आज हर किसी का सपना‌ होता है कि वह भी पढ लिख कर एक‌ अच्छी नौकरी करें और अपने व अपने माता पिता का‌ नाम रोशन करें लेकिन आज बहुत कम‌ लोग ही एसे है जिनका यह सपना पूरा हो पाता है क्योकि हर साल लाखो‌ लोग पढाई पूरी करके नौकरी ढूढने निकलते है लेकिन उनमे से सभी को नौकरी मिले ये सभंव नही हो पाता ।

आज देश मे बेरोजगारी अपने चरम‌ सीमा पर है आज चपरासी जैसे छोटे पदो के लिये भी इंजीनियर से लेकर डाक्टर तक‌ आवेदन कर रहे हैं और बहुत कम हि एसे होते है जिनका सिलेक्शन‌ सरकारी नौकरी मे होता है और जिनको सरकारी नौकरी नही मिलती वो प्राइवेट सेक्टर मे जाब करने लगते हैं ।

 

भारत मे सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली नौकरी

Sabse Jyada Salary अब चाहे सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट नौकरी सभी चाहते है कि‌‌ उनको आरामदायक नौकरी मिले और सैलरी भी ज्यादा मिले ।इसी लिये लोग आज नौकरी के बारे मे सर्च करते है और यह जानना‌ चाहते है कि वह कौन कौन सी नौकरियां है जो उनको‌ अच्छी सैलरी के साथ साथ एश और आराम भी देती हैं । आज इस पोस्ट मे हम आपको कुछ एसी हि नौकरियों के बारे मे जानकारी देंगे जो आपको‌ सबसे ज्यादा सैलरी देती हैं ।

चार्टर्ड एकाउंटेंट्

दोस्तो यह नौकरी आपको बहुत अच्छी सैलरी देती है आज जितनी भी बडी बडी कंपनी है उनको चार्टर्ड एकाउंटेंट कि‌ जरुरत जरुर पडती है क्योकि कंपनी मे टैक्स का पूरा मैनेजमेंट और बिजनेस मे वित्तीय परामर्श कि‌ जिम्मेदारी सिर्फ चार्टर्ड एकाउंटेंट के पास होती हैं। । एक चार्टर्ड एकाउंटेंट कि शुरुआती पेमेंट 5लाख पचास हजार होती है और अपना‌ अाधा करियर पूरा करने के बाद उसे 12 लाख अस्सी हजार तथा और ज्यादा अनुभवी होने पर 25 लाख सत्तर हजार रुपए मिलते है ।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर

दोस्तो आज का जमाना टेक्नोलॉजी का‌ है आने वाले समय मे सॉफ्टवेयर इंजीनियर कि‌ माँग दिन पर दिन बढती चली जा रही है अगर आप इस फील्ड मे एक्सपर्ट हो जाते है तो आपको रोजगार के और भी कई रास्ते देखने को‌ मिल जाते हैं एक सॉफ्टवेयर कि शुरुआती पेमेंट 1.5 लाख से 2.5 लाख‌ वार्षिक होती है अपने करियर के बीच मे इनकी पेमेंट 3 से 6 लाख तक हो जाती है और अगर कोई अच्छा प्रोजेक्ट भी मिल‌ जाये तो इनकी सैलरी 13 लाख से 20 लाख तक हो जाती है ।

Airlines

हर साल विमानन के क्षेत्र मे मागँ बढती चली जा रही है क्योकि अब ज्यादातर लोग अपना समय बचाने के लिये विमान‌ से यात्रा करने लगे है एसे मे विमानन क्षेत्र मे काम‌ करने वाले पदो मे एयर होस्टेस , पायलट , ग्राउंड स्टाफ कि बहुत ज्यादा माँग है । विमान के पायलट कि सलाना सैलरी 8 लाख तक होती है और एक एयर होस्टेस को भी लगभग 5 लाख सैलरी प्रतिवर्ष दी जाती है ।

कानून पेशेवर

अगर आप को भी कानून के क्षेत्र मे रुचि है तो आप भी इसमे अप‌ना कैरियर बना सकते है अाप वकालत भी कर सकते है ।
इस क्षेत्र से जुडे लोगो ‌को अच्छा वेतन मिलता है।

डाक्टर

भारत मे डाक्टर की जाब मे बहुत अच्छी सैलरी मिलती है Sabse Jyada Salary लेकिन यहाँ सरकारी डाक्टर कि सैलरी प्राइवेट डाक्टर कि सैलरी से कम होती है प्राइवेट डाक्टर एक साल मे लगभग 50 लाख तक कमा सकते है जबकी सरकारी डाक्टर 10 लाख तक भी नही कमा पाते ।

Modelling and Acting

आज लगभग हर कोई हीरो बनने कि इच्छा रखता है क्योंकि इस क्षेत्र मे आप को पैसे कमाने के साथ साथ नाम‌ कमाने का भी अवसर मिलता है ।
आकडो के मुताबिक TV सीरियल मे काम करने वाले एक्टर को हर एपिसोड के लगभग 5 से 10 हजार रुपए दिये जाते है और फिल्मों मे काम करने वाले एक्टर को शुरुआती पैकेज 6 लाख तक का होता है और इस लाइन मे आपके पैसे कमाने कि‌ कोई लिमिट हि नही है।

Oil and Natural Gas

यह एक एसी फील्ड है जहाँ आपको बेहतरीन सैलरी मिल सकती है इस फील्ड मे समुद्री इंजीनियरिंग जैसी पोस्ट होती है और एक तरह से यह सरकारी नौकरी हि होती है इनमे काम करने वाले इंजीनियर को 15 से 20 लाख प्रतिवर्ष दिया जाता है ।

Management

आज लगभग हर कंपनी को अपनी कंपनी सम्भालने के लिये एक अनुभवी और प्रोफेशनल मैनेजर कि आवश्यकता होती है इस जाब मे आपको शुरुआत मे बहुत मेहनत करनी पडती है लेकिन धीरे धीरे अनुभव बढने पर आपके लिये यह आसान हो जाता है ।इसमे शुरुआत मे आपको तीन लाख तथा अनुभव होने के बाद लगभग 80 लाख सैलरी मिलती है।

निवेश बैकंर

इसमे आपको धन से संबंधित सभी काम करने पडते है । इसमे आपको वित्तीय सलाह देना , धन‌ जमा करना जैसे काम करने पडते है । इस जाब मे आपको शुरुआत मे लगभग 13 लाख तथा थोडा अनुभव होने के बाद 50 लाख तक सलाना मिलते हैं ।

व्यापारिक विश्लेषक

आज के समय मे एक व्यापार विश्लेषक कि पेमेंट बहुत अधिक होती है आज हर कंपनी अपने व्यापार को बडाने के लिये अच्छे बिजनेस एक्सपर्ट हायर करती है इसमे आपको शुरुआत मे 6 लाख से 8 लाख रूपय मिलते है ।

 

तो दोस्तो ये आपके सामने सबसे अच्छी ‌सैलरी देने वाली‌ नौकरी थी‌ । मै आशा करता हू आपको यह जानकारी‌ पसंद आयी होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *