Skip to content

Youtube PlayButton Kya Hai Our Ye Kaise Milta Hai – यूट्यूब प्ले बटन क्या है और यह कैसे मिलता है

  • by

Youtube PlayButton Kya Hai:- दोस्तों आपने हमेशा ट्यूबर को सिल्वर और गोल्ड यूट्यूब की प्ले बटन को दिखाते हुए देखा होगा कुछ कुछ तो यूट्यूब पर ऐसे हैं जिनके पास डायमंड यूट्यूब प्ले बटन भी है लेकिन क्या आपने कभी रूबी बटन के बारे में सुना है आज हम आपको यूट्यूब प्ले बटन क्या होता है इस बारे में सब कुछ बताएंगे

कुछ समय आपने सुना होगा एक यूट्यूब पर चैनल था जिसका नाम सतीश कुशवाहा था इनको यूट्यूब पर पांच प्ले बटन दिया गया था आप भी इसी तरह से यूट्यूबर हैं और रिवार्ड पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको क्या करना होगा के बारे में हम चर्चा करेंगे|

 

Youtube PlayButton Kya Hai यू ट्यूब प्ले बटन क्या है?

दोस्तों आज यूट्यूब में जितने भी यूट्यूब पर है जो वीडियो बनाते हैं और पैसे कमाते हैं इसके लिए यूट्यूब की टीम यूट्यूबर का हौसला बढ़ाया करती है उन्हें मोटिवेट करने के लिए तरह तरह के अवार्ड भी देती है यूट्यूब प्ले बटन भी किसी तरह का अवार्ड है जो भी चैनल यूट्यूब पर पॉपुलर हो जाते हैं उन्हें अवार्ड के रूप में प्ले बटन दिया जाता है

प्ले बटन चार प्रकार के होते हैं

YouTube silver play button

यूट्यूब का सबसे पहला रिवार्ड है जो‌ यूट्यूब की टीम के द्वारा किसी प्रोफेशनली क्रिएटर को दिया जाता है जब भी किसी यूट्यूब पर की 100000 सब्सक्राइबर हो जातें हैं सिल्वर बटन के लिए अप्लाई कर सकता है‌ आज भारत में ऐसे कई सारे यूट्यूब पर है जिन को यह सिल्वर अवार्ड मिल चुका है

YouTube golden play button

जब किसी यूट्यूब पर के पास 1 मिलियन यानी 1000000 सब्सक्राइबर हो जाते हैं तो उसको यूट्यूब की तरफ से गोल्ड यूट्यूब प्ले बटन अवार्ड दिया जाता है यह तीसरा सबसे बड़ा अवार्ड है और इंडिया में हजारों ऐसे हैं जिनके पास ये अवार्ड है

YouTube Diamond play button

यह यूट्यूब के द्वारा दिया जाने वाला दूसरा सबसे बड़ा है रिवार्ड है उन लोगों को दिया जाता है यूट्यूब पर आज ऐसे कम यूट्यूब पर है जिनके पास डायमंड प्ले बटन है

YouTube Ruby play button

यूट्यूब पर दुनिया का सबसे बड़ा अवार्ड है जय सिर्फ उन्हें यूट्यूब पर को दिया जाता है जिनके पास मिलियन जानी 50000000 सब्सक्राइबर हो जाते हैं और पूरी दुनिया में बस कुछ ही ऐसे चैनल है जिनके पास ये रिवार्ड है।

 

यूट्यूब प्ले बटन को कैसे पाएं

दोस्तों अगर आप भी एक यूट्यूब पर है और आपके अपने चैनल पर 100000 या उससे अधिक सब्सक्राइबर हो गए हैं तो सबसे पहले आप सिल्वर प्ले बटन के लिए अप्लाई कर सकते हैं जब तक आप रिप्लाई नहीं करेंगे तब तक यह को नहीं मिलेगा

जब किसी क्रिएटर के चैनल पर एक लाख सब्सक्राइबर पूरे हो जाते हैं के – तो‌ यूट्यूब पर एक एक नोटिफिकेशन भेजा जाता है जिसका टाइटल होता है claim your reward

जब यह कोड आपकी नोटिफिकेशन में आ जाता है तो आपको इसे क्रोम मे कॉपी कर लेना है पेस्ट कर देना आपका चैनल जिस जिस जीमेल आईडी से जुड़ा होगा उसे सिलेक्ट करना है फिर आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको यह कोड एंटर करना है

कोड दर्ज करने के बाद आप उस चैनल का नाम लिखना होगा जिस पर ₹100000 पर पूरे हो चुके हैं

जब आपका पूरा कांटेक्ट डिटेल ऐड करना होगा और सिल्वर प्ले बटन रिसीव करने वाले फॉर्म को सबमिट कर देना होगा

अब आपके फॉर्म सबमिट किया जा चुका है आपके पास प्ले बटन आने में कम से कम 2 महीने लग सकते हैं ठीक इसी तरह जब आपके पास 1000000 या एक करोड़ या पांच करोड सब्सक्राइबर पूरे हो जाए तो आप डायमंड और रूबी बटन के लिए अप्लाई कर सकते हैं

 

दोस्तों यह अजीब प्ले बटन के बारे में एक पूरी जानकारी थी आशा करता हूं आप को पसंद आया होगा आप यह रिवार्ड पाने के लिए अपने यूट्यूब चैनल पर मेहनत करेंगे धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *